Notification texts go here Contact Us Buy Now!

महिलाओं के लिए 10 + सफल बिजनेस आइडिया | Successful Business ideas for Women | महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडिया

घर बैठे 5 से 10 हजार से भी कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई !छोटा व्यवसाय कैसे करें, यहां कुछ विचार प्राप्त करें।  हम गृहिणियों के लिए विशेष रूप से विचार दे रहे हैं।  यहां महिलाओं के लिए कुछ व्यापारिक विचार दिए गए हैं।  महिलाएं घर बैठे कैसे पैसे कमा सकती हैं, इसके कुछ आइडिया हम यहां दे रहे हैं।आज भी गांव और छोटे शहरों की अधिकतर महिलाएं बिजनेस या नौकरी नहीं करती हैं. हालांकि, वह अक्‍सर किसी न किसी बिजनेस या काम की तलाश में रहती हैं. 

Successful Business ideas for Women

महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज Women Business Ideas

घरेलू महिलाओ (Housewives Business Ideas) के लिए बहुत सारे बिजनेस है जो वे घर से भी शुरू कर सकती है या  बाहर जाकर भी, उससे अच्छा लाभ कमा सकती है। यदि आप घर से नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो यहाँ पर आपको कुछ बेस्ट बिजनेस आईडिया दिए गए है जिसमे थोड़ा-सा इन्वेस्ट और मेहनत करके आप अच्छी आमदनी कर सकती है।

महिलाओं के लिए कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार है-

Read More

घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस Business Ideas for Women

व्यापार को लेकर लोगों की सोच बदल रही है। अब महिलाएं भी तेजी से बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, बल्कि नए-नए मुकाम छू रही है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्‍न स्कीमें चलाई गयी है जिसके तहत महिलाओं को घर से बिजनेस शुरू करने के लिए मदद प्रदान की जाती है।

महिलाओं द्वारा आसानी से शुरू किये जा सकने वाले कुछ व्यवसाय इस प्रकार है-

  1. ब्रेड या टोस्ट बनाने का बिज़नेस Bread and Toast Business,
  2. एंटीक आइटम सेलिंग Sailing Antique Items Business,
  3. इंटीरियर डिजाइनिंग Interior designing,
  4. अपनी किताब ऑनलाइन पब्लिश करना Publishing Own Book Online,
  5. ब्लॉग्गिंग बिज़नेस Blogging Business,
  6. फ्रीलांसिंग बिज़नेस Freelancing Business,
  7. प्रोजेक्ट मेकर/हेल्पर Project Maker / Helper,
  8. कुकिंग का बिज़नस Cooking Business,
  9. सिलाई बिज़नेस Tailoring Business,
  10. ऑनलाइन सर्व Online Serve ,
  11. ऑनलाइन ट्रांसलेटर बिज़नेस Online Translator Business,
  12. एसईओ कंसल्टिंग SEO Consulting.

आर्ट और क्राफ्ट आइटम बिज़नेस आईडिया Art & Craft Business Ideas

क्राफ्ट का क्षेत्र काफी बड़ा है क्योंकि इसमें अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह का टैलेंट होता है। इसमें किसी को सुन्दर पर्स या झोला बनाना आता है तो किसी को अच्छा बास्केट या अलग-अलग सामानों से सुन्दर आर्टिफीसियल गुलदस्ते और किसी को चिकनी मिटटी की मदद से सुन्दर मूर्ति या खिलौने आदि।

अगर आप साज-सज्जा से जुड़ी चीजों को बनाने में माहिर हैं तो क्राफ्ट आइटम का बिजनेस अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फिर आप अपनी क्रिएटिविटी से इसमें नयी-नयी चीज़े बना सकते है।आप अपनी जरुरत के अनुसार सामग्री का सामान थोक व्यापारी से लेकर व्यापार शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत भी कम आती है और मार्केट में न्यू और यूनिक चीज़ो की मांग हमेशा बनी रहती है।

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस Affiliate Marketing Business Ideas

एफिलिएट मार्केटिंग में किसी दूसरे की कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना और प्रमोट करना होता है। एफिलिएट मार्केटिंग महिलाये कम लागत में शुरू कर सकती है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट या कंपनी के साथ जुड़कर उनका सामान बिकवा कर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा मौका देती है।

जिम/फिटनेस सेंटर बिज़नेस आईडिया Gym Business Ideas

आज के समय में लोग अपनी बॉडी और हेल्थ के प्रति काफी सजग हो गए हैं, ऐसे में जिम और फिटनेस सेंटर की ओर लोगों का रुझान बढ़ा हैं।

यदि आप भी जिम की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसके लिए एक अच्छी-सी जगह सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि किसी भी बिज़नेस लिए ये एक महत्वपूर्ण भाग होता है।आप जिम या योगा क्लासेज़ का बिज़नेस कम बजट में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं।

स्वीट बिज़नेस आईडिया Sweet Business Ideas

मिठाई एक ऐसा आइटम है जिसकी डिमांड हर सीजन में रहती है और तीज-त्योहारों में इसकी मांग और भी बढ़ जाती है।जिन महिलाओं को मिठाई बनाने का बहुत  शौक है या वह लज़ीज़ मिठाइयाँ बनाना जानती हैं, तो वे इस बिज़नेस को शुरू काफी लाभ कमा सकती है।  मिठाई के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होती। महिलाएं चाहे तो इसे अपने घर से या शॉप ओपन कर भी मिठाई के बिज़नेस को शुरू कर सकती है।

कुकिंग या टिफिन सर्विस बिज़नेस Tiffin Service Business Idea

घर का बना खाना भला किसे पसंद नहीं होता अगर आपमें अच्छा खाना बनाने का हुनर है तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस शुरु कर सकती है या आप चाहे तो घर पर ही कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes) चला सकती है।

इस बिज़नेस के जरिये आप अपने शौक के साथ अपने हुनर से अच्छी कमाई कर सकती है।बड़े और छोटे शहरों में टिफ़िन सर्विसेज की बहुत मांग रहती तो आप इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू कर काफी लाभ कमा सकती है।

आप अपनी टिफ़िन सर्विसेज के प्रचार के लिए अपने आस-पास पम्पलेट बटवा सकती है जिससे आपके कस्टमर बढ़ जायेंगे और लाभ भी बढ़ेगा।

यूट्यूब चैनल बिज़नेस आईडिया YouTube Video Business Ideas

यूट्यूब के माध्यम से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकती है। यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो डालना ऑनलाइन करियर का एक अच्छा माध्यम बन चुका है।

हाउसवाइव्स के लिए यूट्यूब कमाई के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे आप अपने हुनर या ज्ञान को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकती है और घर बैठे काफी लाभ कमा सकती है।

क्रेच-चाइल्ड केयर सेंटर बिज़नेस आईडिया Child Care Business Ideas

आज के समय में क्रैच या चाइल्ड केयर सेंटर की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती जा रही है यदि आप बच्चो से लगाव रखती है और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है तो ये बिज़नेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में और माता-पिता के वर्किंग होने के कारण लोगो को ऐसे क्रैच (Day Care) की तलाश रहती है जहाँ उनके बच्चो को अच्छी देखभाल मिल सके।
महिलाएं अपने घर पर या किसी भी छोटी सी जगह पर डे केयर की शुरुआत कर सकती हैं जहां आपको कम इनवेंटमेंट में अपना बिजनेस शुरु करने में मदद मिलेगी और इसके जरिये आप काफी अच्छी इनकम कर सकती  है।

हॉबी क्लासेस बिज़नेस Hobbies Business Ideas

जब आप अपनी हॉबी को ही कमाई का जरिया बांयेंगे तो उसमे सफल होने की अधिक सम्भावनाये रहती है साथ ही आप अपना काम भी एन्जॉय करती है।अगर आपको म्यूजिक,डांसिंग,पेंटिंग करना या कोई अन्य हॉबी है तो आप इसे अपना रोजगार भी बना सकती है।

आप अपनी हॉबी को दूसरों को सिखाने में यूज़ कर इसके बदले अच्छा चार्ज कर सकती है।हॉबी क्लासेज महिलाओं के लिए एक अच्छा बिज़नस आईडिया है जो बहुत ही काम निवेश से शुरू किया जा सकता है।


होम मेकअप-ब्यूटीशियन बिज़नेस Beautician Business Ideas

ब्यूटी पॉर्लर महिलाओं का सबसे पसंदीदा बिजनेस माना जाता है। जिसे आप घर से भी शुरु कर सकती हैं। आपको इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए किसी बड़ी जगह की भी जरुरत नहीं होती है,आप चाहे तो एक छोटी-सी जगह से भी इस बिज़नेस को शुरु कर सकती है।

ब्यूटी पॉर्लर या ब्यूटीशियन बिज़नेस की लागत इस पर निर्भर करती है कि आप इसे किस लेवल से शुरू करना चाहती हैं और इसमें लाभ आपकी इन्वेस्टमेंट और मेहनत पर डिपेंड करता है।

कई महिलाओं को पॉर्लर जाने का वक्त नहीं मिलता ऐसे में वे कॉल कर सकती है जिससे आप उनके घर जाकर सर्विस दे सकती है, इससे आपके लाभ में वृद्धि होगी।आप अपनी सर्विसेज का ऑनलाइन प्रचार भी कर सकती है।

कोचिंग सेंटर बिज़नेस Home Tuition Business

अगर आपको पढ़ाने का शौक है और बाहर जाकर जॉब करने का टाइम नहीं है तो ये बिज़नेस आपके शौक और कमाई दोनों का जरिया बन सकता है।

आप होम ट्यूशन के जरिये अच्छा लाभ कमा सकते है। जिस विषय में आपकी अच्छी पकड़ हो उसका टूशन देकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

इस काम में आप बिना किसी निवेश के कम समय में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।जो लगभग 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक हो सकती है ये आपके पढ़ाने की टाइमिंग पर निर्भर करती है और आप चाहे तो आगे चलकर खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकती हैं।

Read More

हमें उम्मीद हैं ये post आपको पसंद आयी होंगी अगर हा तो एक प्यारा सा कमेंट करें और इसे ज्यादा से जायदा share करें.

About the Author

Suraj Maurya इस हिंदी ब्लॉग Fullexplain.com के Founder हैं। वो FL Studio Projects, Shayari, Blogging, और Online Earning जैसे विषयों में विशेष रुचि रखते हैं। Suraj पिछले कई सालों से DJing, Content Creation और Blogging से जुड़े हुए हैं। उन्हें टेक्निकल…

إرسال تعليق

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.